लखीसराय. पूर्व निर्धारित एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार व बिजली कंपनियां की मनमानी के खिलाफ पदयात्रा किया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम से निकलकर यह पैदल मार्च विरोध प्रदर्शन शहीद द्वार तक गया. इस दौरान नहीं डरे थे गोरों से, नहीं डरेंगे चोरों से, बिजली उपभोक्ताओं के सम्मान में, कांग्रेस है मैदान में आदि नारों के साथ जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही थी. राज्य के पर्यवेक्षक एवं जिला प्रभारी केसर सिंह ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार व विद्युत कंपनियों की मिलीभगत से स्मार्ट मीटर के नाम पर पूरे बिहार में मनमानी तरीके से अवैध वसूली कर विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, जो न्याय पूर्ण नहीं है. इसके खिलाफ कांग्रेस ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि कोई भी सेवा प्रदाता कंपनी पहले पैसा नहीं लेता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी उपभोक्ता के सहमति पर स्मार्ट मीटर लगाने को कहा है. जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. प्रतिदिन मिल रही 35 हजार बिजली विभाग की शिकायतों में अधिकांश स्मार्ट मीटर में अधिक वसूली का ही मामला होता है. दो अक्तूबर को नालंदा से इस मामले को लेकर राज्य स्तरीय विरोध कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. जबकि सात या आठ अक्तूबर तक प्रखंडों में भी प्रदर्शन किया जायेगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि जिसका घर सूना पड़ा है. उसको भी अनाप-शनाप बिल कट जा रहा है. इसके लिए कोई समय नहीं दिया जाता है. जो आपातकाल में परेशानी का सबब बन जायेगा. राज्य कमेटी के निर्देशानुसार दो अक्तूबर गांधी जयंती पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ पंचायत और प्रखंड में पदयात्रा आंदोलन किया जायेगा. 16 अक्तूबर को बिजली विभाग के कार्यालय पर धरना दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है