धरनार्थियों को पीटने को लेकर कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च
विधानसभा का शांतिपूर्ण घेराव करने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला.
लखीसराय. सरकार ने बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को 24 जुलाई को शांतिपूर्ण विधानसभा का घेराव करने पर पुलिस के द्वारा पिटवाया गया, जबकि यूवा कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार में प्रत्येक ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ, बिहार में कानून व्यवस्था खराब एवं अपराधी बेलगाम के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था, कार्यकर्ताओ को डबल इंजन की सरकार के इशारे पर पिटवाने के विरोध में गुरुवार को लखीसराय जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में चितरंजन आश्रम,चितरंजन रोड से आक्रोश यात्रा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया, आक्रोश यात्रा शहीद द्वार के पास जाकर एक दिवसीय धरना में तब्दील हो गया, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने की. अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार लाठी गोली और केस दर्ज करके विपक्ष को डरा नहीं सकता, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता न डरा है न डरेगा, भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये सड़क से सदन तक गांधी वादी तरह से लड़ाई लड़ते रहेंगे धरना में कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है