मुख्यालय के नौ केंद्रों पर होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा
स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा के उठाये गये कड़े कदम: डीएम
स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा के उठाये गये कड़े कदम: डीएम लखीसराय. जिला मुख्यालय के नौ केंद्रों पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती (सिपाही) के 21 हजार 391 पदों पर लिखित परीक्षा 07 से 28 अगस्त के बीच होगी. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) ने एक्जाम के लिए डेटसीट घोषित किया है. जिला प्रशासन ने मुख्यालय में स्वच्छ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 07,11,18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को एक-एक पाली में आयोजित की जायेगी. लखीसराय के डीएम द्वारा जारी परीक्षा केंद्रों की जारी सूची में बालिका विद्यापीठ विद्या भवन लखीसराय, राजकीय प्लस टू हसनपुर हाई स्कूल लखीसराय, आरलाल कॉलेज लखीसराय, केआरके प्लस टू हाई स्कूल लखीसराय, श्री रामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर लखीसराय, नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय, महिला विद्या मंदिर प्लस टू हाई स्कूल लखीसराय, पुरानी बाजार (पीबी) हाई स्कूल लखीसराय तथा संत जोसफ स्कूल लखीसराय केंद्र शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है