जिला मुख्यालय के नौ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा
बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा लिये जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
लखीसराय. जिला मुख्यालय के नौ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन परिषद द्वारा लिये जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्र से लेकर शहर तक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही गश्ती एवं उड़न दस्ता दल मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहेंगे. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों के एंट्री को लेकर व्यवस्था की गयी है. ऐसे में परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना पड़ेगा. इसके अलावा परीक्षा कक्षों में ऑनलाइन मोड में सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाया गया है. वहीं परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा एक मात्र पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति होगी. परीक्षा का संचालन एक पाली में दोपहर के 12 बजे से दो बजे तक होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के अनुसार सभी 222 वीक्षकों को मंगलवार को कार्य निष्पादन एवं सतर्कता से संबंधित जानकारी सेंटर सुपरिटेंडेंट द्वारा दिया गया. बुधवार को चौथे चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है