9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान के नियमों के पालन से ही हो सकता है समाज व देश का उत्थान

प्रतिष्ठित विद्यालय बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में मंगलवार को संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

लखीसराय. प्रतिष्ठित विद्यालय बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में मंगलवार को संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम प्राचार्या कविता सिंह के संरक्षण एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश चौधरी, कुमार दीपक, मुकेश कुमार, संजीव कुमार आदि के दिशा-निर्देश से किया गया. सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की गयी. जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने परेड की. तिरंगे के सामने बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए संविधान के सम्मान की शपथ ली. प्राचार्या कविता सिंह ने संविधान के महत्व पर विचार प्रकट किये. उन्होंने कहा कि संविधान के नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज और देश का उत्थान कर सकता है. हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा और अनुशासन सिखाता है एवं इसकी शुरुआत विद्यालय से ही की जा सकती है. संविधान दिवस को यादगार बनाने का संकल्प लेते हुए विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, भाषण, स्लोगन एवं गान की प्रस्तुति दी. बच्चों द्वारा संविधान के विभिन्न पहलुओं पर पोस्टर भी बनाया गया. कक्षा छठी से 9वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने कहा कि विद्यालय में संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

न्यायिक दंडाधिकारियों ने किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ

लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना का निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखीसराय रणवीर कुमार एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभ नंदन झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मो फहद हुसैन सहित न्यायालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया एवं संविधान के बताये मार्ग पर चलने की शपथ ली.

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

लखीसराय. डालसा अध्यक्ष व सचिव के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन लखीसराय में शिक्षा का अधिकार, भारतीय संविधान एवं मौलिक अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान कुमार बृजेश एवं संचालन पारा विधिक स्वयंसेवक अजय कुमार ने की. मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि संविधान किसी भी देश की सर्वोच्च विधि होती है. देश की संपूर्ण राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था संविधान के अनुसार ही संचालित होती है. हम सभी जानते हैं कि स्वतंत्र भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ और उस दिन से भारत गणतंत्र राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ, लेकिन 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. मौके पर विद्यालय प्रधान कुमार बृजेश, पाराविधिक स्वयंसेवक अजय कुमार एवं मलिया पंचायत के पूर्व सरपंच अंबिका बिंद ने भी संबोधित किया.

जिला विधिज्ञ संघ ने मनाया संविधान दिवस

लखीसराय. जिला विधिज्ञ संघ द्वारा 75वें संविधान दिवस पर संघ भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विधिक संघ के अध्यक्ष शंभु शरण सिंह ने की. जिसमें संघ के वरीय सदस्य चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ शशि बाबू, सतीश कुमार पांडे, बालेश्वर मोदी के द्वारा संविधान दिवस पर संविधान के प्रावधानों की व्याख्यान किया गया. इस अवसर पर वरीय संघ रविशचंंद्र अंबष्ट, विजय कुमार सावर्णी, मुन्ना कुमार ने भी अपने विचार रखे. वहीं सदस्य जर्नादन प्रसाद ने भी संविधान को लेकर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें