किऊल-लखीसराय के बीच सड़क सह पुल निर्माण का उठा मुद्दा
शहर के पुरानी बाजार स्थित श्रीराणी सती मंदिर परिसर में नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई.
लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित श्रीराणी सती मंदिर परिसर में नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से किऊल नदी पर लखीसराय और किऊल के बीच सड़क सह पुल निर्माण का मुद्दा उठाया. नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नया बाजार धर्मशाला के जीर्णोद्धार करने एवं श्री राणी सती मंदिर प्रबंध कमिटी में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी सदस्य तन, मन एवं धन से सहयोग देने की सहमति जतायी. सदस्यों ने शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात के लिए नगर परिषद सभापति से किऊल नदी के किनारे वन-वे सड़क निर्माण कराने की मांग की. सदस्यों ने आम नागरिकों के लिए शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सुलभ शौचालय, स्नानागार एवं पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी मुद्दा उठाया. पानी का जल स्तर बरकरार रखने के लिए किऊल नदी पर चेकडेम निर्माण की मांग नप बोर्ड से की गयी. नेशनल चेंबर ने शहर में 25 हजार पेड़ लगाने के नगर परिषद के निर्णय का स्वागत किया है. सदस्यों ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण अभियान में नप सभापति को सहयोग करने का भी निर्णय लिया है. फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए समुचित व्यवस्था की जाय ताकि बाजार में आम लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. चेंबर ने शहर में ट्रैफिक पुलिस की मनमानी एवं वाहनों के आवागमन की व्यवस्था में सुधार लाने की मांग जिला प्रशासन से की है. श्री दुर्गा बालिका उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय निर्माण जल्द हो, इसके लिए जिला प्रशासन कार्यकारी एजेंसी को समुचित आदेश दें. सदस्यों ने सर्वसम्मति से नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 21 से बढ़ाकर 41 करने एवं प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह के रविवार को नेशनल चेंबर की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक में नेशनल चेंबर के सचिव रामगोपाल ड्रोलिया, कार्यकारणी सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद साहू, शशिबाला भदानी, बिक्रम प्रसाद, अरविंद प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार सुमन, श्रवण कुमार, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, ओमप्रकाश विद्या अलंकार, सुनील कुमार, गौतम गौस्वामी, ओमप्रकाश स्नेही, अनिल कुमार साह, राम वदन साव, अनिल कुशवाहा, छेदी प्रसाद गुप्ता एवं शैलेंद्र किशोर मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है