19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरु होगा किऊल नदी पर पुल का निर्माण कार्य

पथलाघाट से गायत्री मंदिर किउल पुल निर्माण को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव व अभियंता प्रमुख के साथ किऊल नदी के दोनों छोर के स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

लखीसराय. लगभग सौ करोड़ रुपये की राशि से किऊल नदी पर पथलाघाट से गायत्री मंदिर किउल पुल निर्माण को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव व अभियंता प्रमुख के साथ किऊल नदी के दोनों छोर के स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. मौके पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा. रेलवे से अगर एनओसी लेना पड़े तो उसके लिए भी वे पूरी शक्ति के साथ प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा की पथला घाट से पुल निर्माण को लेकर एसडीओ चंदन कुमार को आदेश जारी किया गया है. किऊल पहुंच पथ के सड़क के दोनों और नाला निर्माण का टेंडर हो चुका है. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, तीन, चार, पांच, सात एवं आठ के जलजमाव का समस्या को दूर करने के लिए शहर के मुख्य सड़क पर कन्वर्ट का निर्माण कराया जायेगा एवं पानी को बहाया जायेगा. बड़हिया से दियारा होते रामपुर तक सड़क निर्माण में बाधा को सुलझाने का आज प्रयास किया गया है. भाजपा और जदयू की सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है. कुछ लोग जिन्हें मौका भी विकास करने का मिला था नहीं कर सके और समाज को भ्रम व उन्माद पैदा करने का प्रयास करते रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर की कर्मस्थली समस्तीपुर से विपक्ष के नेता तेजस्वी के अभियान पर कहा कि कर्पूरी ठाकुर की तरह वह कभी नहीं हो सकते. वे कल स्वयं समस्तीपुर जाकर वास्तविक जनता से बात करेंगे और वहां का विकास निश्चित रूप से होगा. यह लोग पहले आम जनता की गाढ़ी कमाई चारा राशि की लूट को वापस करें. तभी जनता उनकी बातों पर ध्यान देगी. जंगल राज के युवराज विशेष चश्मा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे उन्हें विकास दिखाई नहीं देता है. भारत सरकार द्वारा 26 सौ करोड़ की राशि में 21 सौ करोड़ रुपये का रोड निर्माण को लेकर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है. विपक्ष की मंशा इस विकास राशि में लूट को जनता कभी पूरा होने नहीं देगी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बेचारा बताते हुए तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने देश पर गर्व नहीं है. यह दुर्भाग्य है. इधर, अभियंता प्रमुख ने कहा की जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. इस दौरान एसडीओ चंदन कुमार, नप ईओ अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु कुमार सहित पुल निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें