विद्यालय में स्मार्ट क्लास नियमित रूप से जारी रखें

विद्यालय में स्मार्ट क्लास नियमित रूप से जारी रखें

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:32 PM

बीइओ ने की विद्यालय प्रधान के साथ मासिक बैठक

चानन. प्रखंड बीआरसी केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इजाज आलम द्वारा की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिसमें बच्चों का स्मार्ट क्लास नियमित रूप से जारी रखने को कहा गया. वहीं बच्चों को मिलने वाला एफएलएन किट के तहत बैग वितरण का फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने की बात बीइओ विद्यालय प्रधान को कही है, इसके साथ ही बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन का रिजल्ट रिपोर्ट कार्ड भी अपलोड करने का निर्देश दिये. जबकि पदस्थापना विवरणी, वर्गवार छात्रों की संख्या, शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, ब्लैकबोर्ड कालिकरण, मध्याह्न भोजन संचिका अपडेट के साथ-साथ सभी विद्यालयों में लेखा पुस्तिका का संधारण सहित बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था में निरंतर सुधार को लेकर लगातार प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version