23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश ने किसानों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

पिछले दो दिनों से ठंडी हवा और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में चार डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट आयी है.

लखीसराय. पिछले दो दिनों से ठंडी हवा और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में चार डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट आयी है. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं लगातार बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौटा दी है. किसानों के द्वारा धान की रोपनी के कार्य को काफी गति दी गयी है. एक तरफ गांव के किसानों को बारिश होने से धान की रोपनी में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ हल्की बारिश में शहर की साफ-सफाई का पोल खोल कर रख दिया है. जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान हैं. लोगों को घर से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की वार्ड नंबर दो, तीन एवं चार में नारकीय अवस्था बनी हुई है. वहीं वार्ड नंबर 17 में जलजमाव के कारण लोगों को दहलीज पार करना मुश्किल हो रहा है. जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

लगातार बारिश होने से धान की रोपनी का प्रतिशत बढ़ा, किसान का धनरोपनी के लिए खेत तैयार

पिछले दो-तीन से लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी जमा हो चुका है. किसान अपने खेत को जोत आबाद कर धान की रोपनी के लायक तैयार कर रखा है. धान की रोपनी का प्रतिशत दो दिनों में बढ़ा है. पिछले दो दिन पूर्व धान की रोकने का 15 प्रतिशत रहा है, लेकिन दो दिन में शुक्रवार को 30 प्रतिशत धान की रोपनी किया जा चुका है. खरीफ फसल के प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि अगर दो दिनों तक ऐसी ही बारिश हुई तो सोमवार तक 50 प्रतिशत तक धान की रोपनी कर लिया जायेगा.

वार्ड नंबर दो, तीन व चार के लोगों द्वारा जलजमाव को लेकर किया जा सकता है आंदोलन

शहर के वार्ड नंबर दो, तीन एवं चार के लोगों द्वारा लगातार हो रहे बारिश के कारण जलजमाव की समस्या से रूबरू हो रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इंग्लिश मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके साथ भोला टोला के लोगों को भी घर से निकलकर पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है. अगर स्थिति इसी तरह बनी रही तो वे सब बड़हिया रोड को जाम कर देंगे.

बारिश से खेतों की बढ़ी नमी, धान रोपाई कार्य में आयी तेजी

मेदनीचौकी. बीते दो दिनों से इंद्रदेव की कृपा बरसने से सुबह से ही प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के शुरू होने से एक तरफ किसानों को राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ धान के खेतों में नमी बढ़ने से धान रोपाई के कार्य में तेजी आ गयी. आसमान सुबह से ही बादलों से घिरा रहा. चारों दिशाओं से हवा के रुख पर जब रिमझिम बारिश शुरू हुई तो किसानों का मन प्रसन्न हो उठा. धान के खेतों को बारिश के पानी से नमी में बढ़ोतरी हुई. जिससे निजी नलकूप से थोड़ी देर की सिंचाई से ही ट्रैक्टर से कादो की तैयारी करने में सहयोग मिलने लगा. झमाझम बारिश से प्रत्येक किसान धान रोपाई की तैयारी करते देखे गये. महिला मजदूरों को भी रोपनी का काम मिलने लगा, जिसे खेतों में धान रोपाई करते देखा गया. किसान इंद्रदेव से लगातार बरसने की आस लगाये हुए हैं.

तेज पुरवइया हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को तेज पुरवइया हवा के साथ सावन के झमाझम बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. बारिश शुरू होते ही बच्चे रिमझिम बारिश के फुहारों में नहाने निकल पड़े और खूब झमाझम बारिश में मस्ती किया. हालांकि गुरुवार को भी बारिश हुई लेकिन धूप निकलने से उमस भरी में इजाफा हो गया था. आसमान बादलों से सना रहा. बारिश का दौर रूक-रूककर चलता रहा. हवा के रुख पर कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार बारिश हुई. इस बीच तेज पुरबैया हवा के साथ बिजली चमकती रही. साथ ही बादलों के गरज से इलाका दलमलाता रहा. बारिश के समय लोगों को इधर-उधर जाना मुश्किल हो गया. कई कार्यों में कुछ देर के लिए व्यवधान पड़ गया. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. बच्चे झमाझम बारिश में नहा कर मौज-मस्ती करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें