10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दें: हरि सहनी

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी भाजपा के सदस्यता अभियान में गति लाने को लेकर शिरकत करने लखीसराय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.

लखीसराय. बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी भाजपा के सदस्यता अभियान में गति लाने को लेकर शिरकत करने लखीसराय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. मंत्री हरि सहनी ने अपने संगठन के लिये सदस्यता अभियान में आये और उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भी यहां सदस्यता अभियान में शामिल होकर अपने समाज के बीच जायेंगे. सृष्टि निर्माण से लेकर आजादी की लड़ाई लड़ने तक में इस समाज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वर्तमान समय में भी हमारा योगदान इस देश को व्यवस्थित बनाने में देश को मजबूत बनाने में रहना चाहिये. इसके लिये सदयस्ता अभियान की प्रगति आवश्यक है. जब तक हम सदस्य नहीं बढ़ायेंगे, तब तक अपने संगठन का हमारा समाज भागीदार नहीं बन पायेंगे. ऐसे में विकास का अवसर इस समाज को नहीं मिलेगा. इसलिए अपने समाज को भी और अन्य जिला के वासी को भी सदयस्ता अभियान में भागीदारी देने को लेकर पहल करने के लिए यहां पहुंचे हैं. देश मे पंद्रह सौ पार्टी में हम किसका सदस्य बने. इसके लिए गहराई में जाकर चिंतन मनन करने की जरूरत है. जिस देश की आजादी में 10 लाख से अधिक पूर्वज कुर्बानी दिये. उन तमाम शहीदों के सपनो के साकार करने के लिये हमें देखना है कि 15 सौ पार्टी में कौन ऐसी पार्टी है, जो देश के लिये देश का रक्षा धर्म का रक्षा संस्कृति का रक्षा करता है. गरीबों की रक्षा करता है. जब ये बात सामने आती है तो लोग को लगती है कि भाजपा ही सबसे अव्वल पार्टी है, तो आप आईये और भाजपा का सदस्य बनिये और राष्ट्रवादी विचारधारा से देश को संगठित बनाइये और मजबूत बनाइये. कल का भारत मजबूत भारत बन सके. मौके पर कई कार्यकता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel