14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक साथ मिले 82 कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड , एक साथ मिले 82 कोरोना पॉजिटिव

लखीसराय : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपना पांव फैलाता ही जा रहा है. जिससे पूरे जिलेवासी सहमे सहमे से नजर आ रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों, पुलिस विभाग, प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया है. गुरुवार की देर रात से लेकर शुक्रवार तक सदर अस्पताल में कोरोना जांच में लगे दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही कुल 82 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. जिससे चारों ओर हड़कंप मच गया है.

कोरोना जांच में लगे दो स्वास्थ्यकर्मियों सहित कुल छह लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच से अपने आप को अलग कर दिया, जिससे सदर अस्पताल में शुक्रवार से जांच प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. इसके साथ ही ओपीडी सेवा को भी तत्काल बंद कर दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में कोरोना जांच से जुड़े दो स्वास्थ्यकर्मियों सहित कुल छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तत्काल जांच प्रक्रिया को रोक दिया गया है. वहीं ओपीडी को भी तत्काल बंद किया गया है. सदर अस्पताल को पूरी तरह सैनिटाइज करने कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद जल्द ही ओपीडी सेवा को चालू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 82 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

वहीं शुक्रवार को पूर्व के 20 कोरोना पॉजिटिवों को आइसोलेशन वार्ड से इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 403 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से अब तक 209 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. वर्तमान समय में जिला में कुल 194 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिवों में लखीसराय सदर अस्पताल से जुड़े छह लोगों के अलावा पुलिस लाइन से तीन, एसडीएम आवास व डीएम ऑफिस से एक-एक, जीआरपी किऊल से छह, बड़हिया थाना के दो, मेदनीचौकी थाना के दो कर्मी शामिल हैं.

इसके अलावा सूर्यगढ़ा पीएचसी से आठ, बिजली विभाग सूर्यगढ़ा का दो, अनुमंडल कॉलोनी से एक, सर्किट हाउस के तीन, आरपीएफ के एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वहीं अशोक धाम लखीसराय से चार, कवैया रोड, नया बाजार से तीन, दुर्गीमहाराज गली, संसार पोखर, किऊल बस्ती से तीन, नया टोला, डीटीसी लखीसराय, गोविंद बीघा से तीन, पचना रोड तीन, लाल दियारा, हसनपुर, रामनगर, नोनगढ़, पुरानी बाजार से दो, धर्मरायचक, वृंदावन, पंजाबी मुहल्ला, नंदियावां, खावा राजपुर, खावा, सलेमपुर से तीन, भवानीपुर, नीरपुर, ऋषि पहाड़पुर, मदनपुर आदि जगहों के कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें