19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुष्टिकरण से संतुष्टीकरण की मोड में आया है देश: डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को भाजपा के लखीसराय विधानसभा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में कहा है कि देश के अंदर विकास की गति बढ़ाने की चुनौती है.

लखीसराय. सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को भाजपा के लखीसराय विधानसभा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में कहा है कि देश के अंदर विकास की गति बढ़ाने की चुनौती है. वहीं परिवारवाद की राजनीति करने वाले अपने परिवार के विकास के बारे में सोच रहे हैं. राजद एवं कांग्रेस परिवार का विकास करने में लगे हैं. देश की तुष्टीकरण के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश के अंदर संतुष्टीकरण लाया गया है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस अपने परिवार को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा देश के संविधान का सम्मान करते हुए आर्थिक और सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है. वहीं कांग्रेस और राजद संविधान को समाप्त करना चाहती हैं. चुनाव में वोट बैंक बनाने के लिए दलित और शोषित का हमदर्द बनने का नौटंकी करते हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने नहीं देते हैं. आगे बढ़ाने के लिए राजद और कांग्रेस अपने-अपने परिवार के लोगों को टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतरते हैं. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी एवं राजद कि युवराज तेजस्वी यादव सत्ता पाने के लिए जातिवाद पिछड़ा अति पिछड़ा का नारा देते हैं, लेकिन भाजपा सबके साथ सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलकर सत्ता तक पहुंचाती है. विपक्ष सत्ता तक पहुंचने के लिए गंदी राजनीति करती है. वहीं भाजपा सम्मान और न्याय के साथ लोगों के साथ खड़ी रहती है. दोगली चरित्र के सिद्धांत पर चलने वाले सत्ता तक नहीं पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर हिंसा करने वाले राजद कांग्रेस एवं कम्युनिस्ट पार्टी कभी भी सत्ता तक नहीं पहुंच सकती है. यह सभी देश का नहीं बल्कि अपने परिवार का विकास करना चाहते हैं. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, नरेश साव, अमरजीत कुमार, मुकुल महतो समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे.

डिप्टी सीएम ने सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

बड़हिया. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा रविवार को प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत स्थित सिपाही बाबा स्थान के निकट सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. यह योजना उनके ही विधायक कोष से अनुशंसित योजना थी, जिसका शिलान्यास भी विजय सिन्हा के द्वारा ही किया गया था. इसके साथ ही डिप्टी सीएम श्री सिन्हा ने खुटहा पूर्वी पंचायत के लाल दियारा गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान दरियापुर से वलीपुर तक बनने वाले पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का डीपीआर तैयार कर योजना को स्वीकृत करके इसको अविलंब धरातल पर उतरने की घोषणा भी सभा में उपमुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. जो दरियापुर से होकर खुटहा पूर्वी होते हुए मालपुर पिपरिया लाल दियारा वलीपुर तक जायेगी. उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, खुटहा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, बालम सिंह, शाही जी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अवधेश सिंह, प्रकाश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता चरित्र सिंह, सुबोध सिंह, सुनील सिंह, नरोत्तम जी, शंकर सिंह, राजीव सिंह, नवीन सिंह सहित सैकड़ों लोकसभा में उपस्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें