पूरे देश के रेल कर्मी यूनियन मान्यता के चुनाव में लेंगे भाग
पूरे देश के रेल कर्मी यूनियन मान्यता के चुनाव में लेंगे भाग
यूनियन की मान्यता के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक संपन्न
किउल रेलवे इंस्टीट्यूट में मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव कराया जाना है. चुनाव को लेकर केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजीपुर के मनोज कुमार पांडेय की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सचिव पी सुबंधु के द्वारा बैठक का पूरी व्यवस्था किया गया. बैठक में मूल रूप से आगामी पांच, छह एवं सात दिसंबर 2024 को होने वाली यूनियन की मान्यता को चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. चुनाव की तैयारी को लेकर कहा गया कि यूनियन की मान्यता के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को ही वोट डालें. ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन सभी रेल कर्मियों की सुख-दुख में साथ रहती है. रेल कर्मियों की समस्या को दूर करने में यूनियन हमेशा अग्रसर रही है. बैठक में कहा गया कि इस बार का चुनाव में यूनियन की मान्यता के लिए कर्मचारी यूनियन को ही वोट डाला जायें. इसके लिए किऊल, लखीसराय के रेल कर्मियों के अलावा अन्य जगह भी प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. बैठक में कहा गया कि आगामी 5, 6 एवं 7 दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा. इसके बाद 12 दिसंबर को चुनाव परिणाम आयेगा. बैठक में कहा गया कि इस बार भी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा ही हुंकार भरा जायेगा.
बैठक के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष को किया गया जोरदार स्वागत
बैठक से पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजीपुर के मनोज कुमार पांडे का ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा किऊल लखीसराय के द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान शाखा के नेताओं ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. वहीं दर्जनों में उपस्थित यूनियन शाखा के नेताओं ने यूनियन के प्रति नारा लगाया. इसके साथ ही यूनियन के झंडे तले काफी संख्या में यूनियन शाखा के रेलकर्मी प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर यूनियन शाखा कार्यालय पहुंचा. वहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. बैठक के यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने रेलकर्मी से मिलकर एक दूसरे से परिचय लिया गया. इसके बाद बैठक शुरू की गयी.दो बार यूनियन मान्यता का चुनाव इसीआर कर्मचारी यूनियन लहराया परचम
ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन के द्वारा यूनियन मान्यता चुनाव में दो बार जीत हासिल कर परचम लहराया गया है. इस संबंध में शाखा सचिव पी सुबंधु ने बताया कि यूनियन मान्यता चुनाव सबसे पहले 2006 में जीत हासिल किया गया. जिसके बाद 2013 में दूसरे बार चुनाव जीता गया. जिसके बाद कोरोना में चुनाव नहीं हो सका. शाखा सचिव ने दावा किया है कि इस बार भी चुनाव उनका ही यूनियन जीतेगा. बैठक में संजीत कुमार, सुरेंद्र यादव, श्याम यादव, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है