कम कीमत पर वाहन दिलाने के नाम पर ठगी मामले में दंपती गिरफ्तार
साइबर डीएसपी लखीसराय सुचित्रा कुमारी को ठगी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
लखीसराय. साइबर डीएसपी लखीसराय सुचित्रा कुमारी को ठगी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कम कीमत पर वाहन दिलाने के नाम पर आठ लाख 70 हजार रुपये की ठगी मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के निवासी जीवन यादव के पुत्र अजीत कुमार से 28 अक्तूबर को कम कीमत पर महंगी गाड़ी दिलाने के नाम पर तीन किस्तों में जमुई जिले के फ्रॉड द्वारा आठ लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी. ठगी का एहसास होने पर 30 अक्तूबर को साइबर अपराध रिर्पोटिंग टोल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से साइबर थाना लखीसराय में अजीत द्वारा शिकायत की गयी. इसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर अपने आप को नीलाम हुई गाड़ियों का सेलिंग एजेंट बताते हुए सस्ते कीमत पर गाड़ी देने की बात कही गयी. इस प्रलोभन में आकर फोर्ड इन्डेवर कार खरीदने के लिए तीन किस्त (87 हजार रुपये, तीन लाख 33 हजार व चार लाख 50 हजार रुपये) में कुल आठ लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक साइबर के निर्देशानुसार तकनीकी टीम द्वारा उक्त शिकायत को सभी बैंक तथा अन्य पेमेंट मध्यस्थ संस्थानों को ट्रांजेक्शन का पता लगाने के लिए भेजा गया, अनुसंधान में यह बात पता चली कि ठगी कि राशि बंधन बैंक झाझा शाखा, जमुई के खाता जो तीन अक्तूबर को ही खोला गया था, उसमें भेजी गयी है. जिसके खाताधारक रूबी देवी पति रिंकु मंडल ग्राम-महुगाय, थाना-बटिया, जिला जमुई है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम को आवश्यक जांच के लिए भेजा गया. ठगी में संलिप्त खाता की धारक रूबी देवी से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि उक्त खाता रूबी देवी का ही है तथा अपने एक सहयोगी बलराम कुमार उर्फ राजेश के कहने पर ठगी की राशि अपने खाते में मंगवाई, जिसके लिए कमीशन के रूप में बलराम उर्फ राजेश ने 20 हजार रुपये दिये. इसके उपरांत ठगी की राशि को रूबी देवी एवं उसके पति के द्वारा चेक बुक के माध्यम से निकासी की गयी, जिसकी पुष्टि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी हुई है. अभी तक जांच में यह बात सामने आयी है कि रूबी देवी द्वारा बंधन बैंक खाता का उपयोग करते हुए पूर्व में भी ठगी की राशि की निकासी की जाती रही है. इस संबंध में नवगछिया जिला अंतर्गत मामला पंजीकृत है. पूछताछ के क्रम में यह भी पता चला कि रूबी देवी, रिंकु मंडल, बलराम कुमार उर्फ राजेश तथा अन्य सहयोगियों द्वारा विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की राशि की निकासी की जाती रही है. इस छापामारी टीम में साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के साथ साइबर थाना के पुअनि संजीव कुमार, सअनि प्रकाश तिवारी, डीआइयू टीम एवं साइबर थाना के सिपाही गौतम कुमार सनोज कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है