29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार मामले में प्रेमी युगल बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रेमी

नीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव से एक प्रेमी युगल को फरार मामले में रविवार को एसआइ निशा कुमारी ने युवती के साथ युवक को लखीसराय रेलवे स्टेशन से बरामद किया.

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव से एक प्रेमी युगल को फरार मामले में रविवार को एसआइ निशा कुमारी ने युवती के साथ युवक को लखीसराय रेलवे स्टेशन से बरामद किया. और युवती से थाना में 161 धारा के तहत बयान दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि खड़गवारा गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र इंदल कुमार डेढ़ माह पूर्व गांव की एक युवती को लेकर फरार हो गया था. मामले में उस समय उसकी गिरफ्तारी हुई थी, जेल भेजा गया था. पुनः जेल से निकलने के बाद लड़की के साथ पुनः फरार हो गया. जिसकी जानकारी लड़की के पिता के द्वारा थाना में दी गयी. मामले के त्वरित संज्ञान लेते हुए लखीसराय रेलवे स्टेशन से लड़का लड़की को बरामद किया गया एवं न्यायालय में कार्रवाई के लिए युवक को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है. न्यायालय में सोमवार को लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें