अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के धक्के से गाय का टूटा पैर

प्रखंड के रेउटा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को रोककर हंगामा खड़ा कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 6:35 PM

चानन. प्रखंड के रेउटा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को रोककर हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि बालू लोड ट्रैक्टर चालक के द्वारा गांव के एक दुधारू गांव को ठोकर मारी दी गयी, जिससे एक गाय का एक पैर टूट गया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और अवैध बालू लोड गाड़ी को रेउता गांव में रोक कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. जिससे बालू माफियाओं का हाथ पांव फूलने लगा. किसी तरह मैनेज कर अपनी गाड़ी को वहां से निकालने में वे सफल रहे. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू खनन इतना वृहद पैमाने पर हो रहा है कि रात में ठीक से सोने नहीं देता है. किसी को फोन कर दो कोई भी नहीं सुनता है. ग्रामीणों ने बताया कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया. वे लोग इतना परेशान हो गये हैं कि अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच कर लिखित आवेदन देना होगा. बताते चलें कि चानन थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध बालू डंप किया जा रहा है. कुंदर, रेउटा, महुलिया, बतसपुर सहित अन्य गांवों में बालू डंप किया जा रहा है. इस संबंध में खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर छापेमारी की जाती है और आगे भी छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version