Loading election data...

भाकपा मार्क्सवादी ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शहर के केआरके मैदान से जिला समाहरणालय तक भाकपा मार्क्सवादी के नेताओं ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:51 PM

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान से जिला समाहरणालय तक भाकपा मार्क्सवादी के नेताओं ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नेताओं की भक्ताओं ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सरकार पर कोताही बरतने का आरोप लगाया है. कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य भाकपा (एम) केक जिला सचिव मोती साव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला समाहरणालय तक दमनशाही राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए हजारों की संख्या में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता शंकर राम के द्वारा किया गया. जिसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया. प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मुख्य मांगों अवगत कराया. जिसमें जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले गरीबों को बिहार सरकार अपने घोषणा के अनुरूप पांच डिसमिल जमीन देकर आवास का निर्माण कराने सहित 15 सूत्री मांगों को रखा. मौके पर शंकर राम, एसएफआई के राज्य महासचिव रौशन कुमार सिंह, जनवादी नौजवान सभा के राज्य संयुक्त सचिव दीपक वर्मा, लखीसराय प्रखंड सचिव रामदयाल साव, हलसी प्रखंड सचिव रणधीर कुमार, मिड डे मील के जिला सचिव राजकुमार सिंह, किसान नेता शिवदानी सिंह बच्चन, अधिवक्ता सुधीर कुमार यादव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version