23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून व्यवस्था के खिलाफ भाकपा का धरना-प्रदर्शन

सोमवार को भाकपा अंचल परिषद सह नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.

लखीसराय. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय के सामने सोमवार को भाकपा अंचल परिषद सह नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. बिहार राज्य में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ एवं स्थानीय जन समस्याओं को लेकर पार्टी के द्वारा आयोजित एक दिवसीय राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र शर्मा ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नगर सचिव श्रीराम भगत ने बताया कि हम लोगों ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन से गिरती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के साथ जन समस्या का समाधान करने की मांग की. जिसमें भूमिहीन को पांच डिसमिल जमीन, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन की राशि पांच हजार प्रतिमाह करने, राज्य में गिरती विधि व्यवस्था को ठीक करने, किसानों को समय पर खाद, बीज, दवा, पानी का व्यवस्था कराने, किसान सम्मान निधी की राशि को बढ़ाकर पांच हजार करने, राशन कार्ड धारी का केवाईसी के नाम पर नाम काटना बंद करने, बाढ़-सुखाड़ की स्थायी समाधान, सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना मे लूट-खसोट पर लगाम लगाने, अंचल सह नगर परिषद में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, पथला घाट से किऊल स्टेशन तक सड़क पुल का निर्माण, सिसमा गांव के वार्ड संख्या 11 में मुख्य सड़क से दक्षिण एवं उत्तर दोनों साइड गंदा जल के निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण एवं नल जल योजना के तहत आम लोग को समय पर जल की व्यवस्था कराने का मांग शामिल है. मौके पर अंचल सचिव ओमप्रकाश प्रकाश मंडल, नगर सचिव श्रीराम भगत, रामभगवान राय, प्रमोद यादव, सुरेंद्र भगत, विजय भगत, भिखारी पंडित, श्याम पंडित, गंगा रजक, रंजीत कृष्ण, नंदन सिंह, हाकिम पासवान, श्रवण वैद्य, पुनम देवी, मिनता देवी, बसंती देवी, पूनम देवी एवं शोभा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें