भाकपा कार्यकर्ताओं ने शाम्हो में किया प्रदर्शन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाकपा शाम्हो अकहा कुरहा अंचल परिषद धरना प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:35 PM

सूर्यगढ़ा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाकपा शाम्हो अकहा कुरहा अंचल परिषद द्वारा शाम्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें बूंदाबांदी के बावजूद काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की टोली सलहा बिंद टोली से नारा लगाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंचते ही धरना में तब्दील हो गया. युवा नेता सुमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि जनहित से जुड़े मांगों को लेकर लड़ने का गौरवशाली इतिहास भाकपा का है. सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन के माध्यम से ही हमने गरीबों के पक्ष में कई कानून बनवाने का काम किया. बैंक का राष्ट्रीयकरण करवाने, जविप्र का दुकान खुलवाने, गरीबों के लिए पक्का मकान बनवाने, भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध करवाने, सूचना का अधिकार सहित कई उदाहरण हमारे सामने है. इन योजनाओं पर आज ग्रहण लगता जा रहा है. इस तरह की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. बिहार में हर दूसरे दिन उद्घाटन से पहले पुल ध्वस्त हो रहा है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर लाल झंडे की ताकत को बढ़ाकर आंदोलन के रास्ते ही हम जनहित में काम कर सकते हैं. अंचल मंत्री कॉ अशोक सिंह के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ विनय मोहन झा एवं सीओ नवीन कुमार को दिया गया. एक निश्चित समय सीमा के अंदर इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन उक्त दोनों पदाधिकारी की ओर से दिया गया. धरना को भाकपा नेता कॉ गणेश सिंह, कॉ रामबालक पासवान, घूरन राम, सीता राम पासवान, लड्डू लाल पासवान, बिलट बिंद, जवाहर कुमार शर्मा, किशोर राय, मनोज कुमार सिंह, राजा राम गुप्ता, चंदन कुमार, अर्जुन पासवान ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version