माकपा व माले प्रतिनिधि मंडल ने दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात

माकपा व माले प्रतिनिधि मंडल ने दुष्कर्म पीड़िता से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:47 PM

लखीसराय. सदर अस्पताल में सामूहिक रेप पीड़िता से माकपा और माले के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने मुलाकात की. जिसका नेतृत्व माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड मोती साव कर रहे थे. प्रतिनिधि मंडल ने सदर अस्पताल में पहुंचकर रेप पीड़िता और उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. जिसके बाद 70 वर्षीय पीड़िता द्वारा बताया गया कि 23 जनवरी की रात एक बजे विशाल यादव व सौरव यादव के साथ कुछ अन्य लोग नवाबगंज स्थित उसके घर मे सिगरेट मांगने के लिए आया. जिसके बाद पीड़िता द्वारा दुकान नहीं खोलने पर जबरन गेट को तोड़कर घर में घुस गया. फिर लूटपाट करने लगा. जिसका विरोध करने पर पीड़िता को जबरन पकड़कर खेत में ले जाकर सभी अपराधियों ने 70 वर्षीय महिला के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता बेसुध हो गयी. तब ग्रामीणों के द्वारा 112 पुलिस हेल्पलाइन को फोन किया गया. जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस की तत्परता से दो की गिरफ्तारी हुई है. माकपा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता की उचित इलाज की व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन से भी मुलाकात की. माकपा और माले ने संयुक्त रूप से पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने और अन्य सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने और निर्भया एक्ट के तहत स्पीडी ट्रायल करके उचित न्याय के लिये जिला प्रशासन से मांग किया. माकपा प्रतिनिधिमंडल में कॉमरेड मोती साह, रणधीर कुमार, दीपक वर्मा, रणजीत कुमार, रौशन कुमार सिंह, रामपाल मांझी तथा माले प्रतिनिधिमंडल सदस्य चंद्रदेव यादव, शिवनंदन पंडित और सुरेश यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version