10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले ने मनाया 57वां स्थापना दिवस

कामरेड लेनिन के 155वीं जयंती पर भाकपा माले चानन प्रखंड कमेटी द्वारा 57वां स्थापना दिवस पर केंद्रीय कमेटी प्रमंडलीय प्रभारी कामरेड सरोज चौबे के नेतृत्व में गोहरी पंचायत अंतर्गत दाढ़ीसीर ग्राम में जुलूस मार्च करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया

चानन. कामरेड लेनिन के 155वीं जयंती पर भाकपा माले चानन प्रखंड कमेटी द्वारा 57वां स्थापना दिवस पर केंद्रीय कमेटी प्रमंडलीय प्रभारी कामरेड सरोज चौबे के नेतृत्व में गोहरी पंचायत अंतर्गत दाढ़ीसीर ग्राम में जुलूस मार्च करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया. भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सह मुंगेर मंडलीय प्रभारी कामरेड सरोज चौबे ने कहा कि आज सांप्रदायिक फासीवादी हमले तेज कर दी गयी है. लोकतंत्र और संविधान को कुचला जा रहा है. तमाम आंदोलनकारी को दबाया जा रहा है. ऐसी सरकार को पीछे धकलने के लिए तमाम किसानों मजदूरों महिलाओं गोल बंद करके प्रतिरोध तेज करने की अपील की गयी. सभा को संबोधित करते हुए चानन प्रखंड के सचिव उपेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले दिनों आपदा से हुए किसानों को फसल छति का मुआवजा सरकार से देने की बात कही गयी. आगामी 28 अप्रैल को किसानों का फसल छती मुआवजा हेतु चानन प्रखंड पर प्रदर्शन करने का भी आह्वान किया. सभा में मौजूद जिला लीडिंग टीम के सचिव चंद्रदेव यादव ने कहा कि वर्तमान फासिस सरकार हमारे देश का आपसी भाईचारा हमारे संस्कृति और सामाजिक एकता को खत्म कर देना चाहती हैं. कामरेड दीनदयाल यादव ने कहा किसी भी सूरत में आपसी भाईचारा, सामाजिक ढांचा, नफरत-ए-हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा भारत की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. सभा में अनीता देवी, बालमुकुंद यादव, आशीष यादव, पचोला देवी, अर्जुन यादव, ब्रह्मदेव शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel