नौ मार्च को पटना में होगा ‘बदलो बिहार’ को लेकर महाजुटान
आगामी नौ मार्च को पटना में होने वाले ‘बदलो बिहार’ महाजुटान की तैयारी के लिए बुधवार को भाकपा-माले जिला कार्यालय लखीसराय में कार्यकर्ता की बैठक संपन्न हुई.
तैयारी के लिए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
लखीसराय. आगामी नौ मार्च को पटना में होने वाले ‘बदलो बिहार’ महाजुटान की तैयारी के लिए बुधवार को भाकपा-माले जिला कार्यालय लखीसराय में कार्यकर्ता की बैठक संपन्न हुई. जिसमें कहा गया कि महाजुटान को सफल बनाने के लिए आगामी 18 जनवरी को मुंगेर में प्रमंडलीय समागम किया जायेगा. उक्त समागम को भाकपा-माले के महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य, ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फाउंडेशन इक्टू की महासचिव शशि यादव, भाकपा-मालेे विधायक दल के नेता कॉ महबूब आलम संबोधित करेंगे. इसके अलावा राज्य महासचिव आरएन ठाकुर, इक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार, जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भी संबोधित करेंगे. उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला सचिव चंद्रदेव यादव ने बताया कि चार-पांच फरवरी 25 को जिले में ‘बदलो बिहार’ पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा. जिसका नेतृत्व जिला प्रभारी भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड सरोज चौबे करेंगी. बैठक को संबोधित करते हुए सरोज चौबे ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है जो देश का ताना-बाना बिगाड़ रही है. संभलपुर व लखीसराय के मौलानगर इसके ताजा उदाहरण हैं. गिरिराज सिंह ने सीमांचल में हिंदू सम्मान यात्रा निकालकर यह काम किया. आगे उन्होंने कहा की बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. इसमें जन स्वराज जैसी पार्टियों भी हाथ पांव मार रही है. बीजेपी जेडीयू जन आकांक्षा को पूरा करने में असफल रही है. इसलिए हमें जनता के हर तब के तक पहुंच कर उन्हें ‘बदलो बिहार’ महाजुटान में पटना आने के लिए आमंत्रित करना है. बैठक में लखीसराय अंचल प्रभारी कॉ शिवनंदन पंडित, चानन अंचल प्रभारी उपेंद्र कुमार, दीनदयाल यादव, पिपरिया अंचल प्रभारी संजय कुमार, सुरेश यादव, मो सज्जाद, नरसिंह कुमार, रामविलास यादव, बिंदेश्वरी मांझी, नागेश्वर तांती, सत्यार्थी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है