17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: लखीसराय में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार

Bihar Crime News: लखीसराय में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार है. इस मामले की जांच पुलिस करने में जुट गयी है.

Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के नेरी चरोखरा में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं. मृतका की पहचान ऋतिक पासवान की 21 वर्षीय पत्नी सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है. नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ससोर गांव निवासी मृतका के पिता दामोदर पासवान ने बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे उन्हें फोन आया कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब है.

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

आनन-फानन में निजी वाहन से रात लगभग 12 बजे जब बेटी के घर पहुंचे तो बेटी अचेत रूप में घर में पड़ी थी. उनका दामाद सहित परिवार के सभी सदस्य घर से फरार थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हेंने अपनी बेटी को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता ने दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Also Read: Bihar Crime News: खगड़िया में बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की घटना स्थल पर हो गई मौत

टाउन थाना क्षेत्र के नेरी चरोखरा की घटना

मृतका की मां रेणु देवी ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसमें ढाई लाख रुपये नगद सहित दहेज के रूप में कई कीमती सामान भी दिये थे. पिछले छह माह से उनका दामाद एक लाख नगदी सहित बाइक की मांग कर रहा था. उनकी बेटी के साथ बाइक सहित नगद के लिए अक्सर मारपीट करता था. मृतका को आठ माह की एक बच्ची भी है. इधर, घटना की जानकारी के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की छानबीन व शव के पोस्टमार्टम से संबंधित कागजी कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें