Crime News: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक की जमकर धुनाई, वीडियो आया था सामने

Crime News: बिहार के लखीसराय में एक शिक्षक की जमकर धुनाई हो गई. आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. इसपर गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Aniket Kumar | January 15, 2025 8:03 PM

Crime News: लखीसराय के लोदिया उच्च विद्यालय के एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. आरोपी शिक्षक की पहचान संजीव कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा और उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

शिक्षक ने खुद को बताया बेकसूर

बता दें, दो दिन पहले लखीसराय के एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था, इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पुरानी बाजार इलाके से हिरासत में लिया था. हालांकि, कोई औपचारिक शिकायत न मिलने पर पुलिस ने उन्हें पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया. वहीं आज जब आरोपी शिक्षक पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचे, तो ग्रामीण उन्हें देख आक्रोशित हो गए और उन्हें स्कूल से बाहर जाने को कहा. इसके बाद शिक्षक ने खुद को बेकसूर बताते हुए जाने से मना कर दिया. इसके बाद ग्रामीण का गुस्सा और बढ़ गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

शिक्षक को अपने साथ ले गई पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और कबैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ नगर थाने ले गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छेड़खानी का वीडियो आया था सामने

मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक संजीव कुमार का एक छात्रा से छेड़खानी का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश था. वहीं आज सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें यहां से ट्रांसफर ले लेने को कहा, लेकिन संजीव कुमार ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और शिक्षक से हाथापाई करना शुरू कर दिया.

ALSO READ: Bihar Teacher News: इन शिक्षकों के डॉक्यूमेंट खुद चेक करेंगे ACS सिद्धार्थ, ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया में बड़ा अपडेट

Next Article

Exit mobile version