एक लाख रुपये का इनामी अपराधी सह गांजा तस्कर गुलशन गिरफ्तार

लखीसराय पुलिस ने एसटीएफ पटना के सहयोग से किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:38 PM

लखीसराय पुलिस ने एसटीएफ पटना के सहयोग से किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के कुख्यात गांजा तस्कर सह जेल में बंद रौशन सिंह का भाई सह फरार गांजा तस्कर मौसम सिंह उर्फ गुलशन सिंह को लखीसराय पुलिस ने सोमवार को पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. बता दें कि मौसम सिंह उर्फ गुलशन सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है व उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. गुलशन की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गुलशन के विरुद्ध बड़हिया थाना में एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कई कांड दर्ज हैं और आरोप-पत्रित है. जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था. एसपी ने बताया कि गुलशन बड़हिया थाना कांड संख्या 266/21 दिनांक 14 अक्तूबर 2021 के तहत एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था. इस मामले में तीन अक्तूबर 2022 को आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका था. इसमें साढ़े पांच सौ किलो गांजा बरामद हुआ था. गुलशन विगत कई वर्षों से लखीसराय पुलिस को चकमा देकर चोरी छिपे गांजा की तस्करी का काम करता था. एसपी ने बताया कि गुलशन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी, इसे लेकर तकनीकी व मैनुअल सूचना संकलन के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुलशन का लोकेशन पटना में पाया गया. इसके बाद एसटीएफ पटना के पुलिस निरीक्षक बैजनाथ कुमार के नेतृत्व में एसआइ पंकज यादव, एएसआइ मनीष कुमार, डीआइयू टीम व बड़हिया पुलिस के द्वारा सोमवार को पटना जिला के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी लक्ष्मीनगर कॉलोनी से अपराधी मौसम सिंह उर्फ गुलशन सिंह को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अपराधी गुलशन को गिरफ्तार करने वाले एसटीएफ पटना की टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा. एसपी ने बताया कि गुलशन पर विभिन्न धाराओं के साथ बड़हिया थाना में भी आधा दर्जन मामले लंबित हैं. जिसमें कांड संख्या 31/21, 240/21 व 266/21 के तहत गांजा बरामदगी के मामले में फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि गुलशन का भाई रौशन भी गांजा का बड़ा तस्कर रहा है, जो वर्तमान में जेल में बंद है.

Next Article

Exit mobile version