13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, रंगदारी को लेकर अपराधियों ने की मारपीट

घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों की मदद से बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया,

-घटना के दौरान हवाई फायरिंग की भी चर्चा बड़हिया. थाना क्षेत्र के बड़हिया वार्ड संख्या सात में मंगलवार की शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आयी है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने रंगदारी की मांग करते हुए एक पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़हिया निवासी मदन कुमार सिंह अपने पुत्र प्रदीप कुमार के साथ मवेशी को दुहने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान वार्ड संख्या सात के ही कुछ युवकों ने हथियारों से लैस होकर रास्ते में उन्हें घेर लिया. बताया गया कि आरोपितों में सौरव उर्फ झापो, दीपक कुमार उर्फ बंगाली, गौरव कुमार, गोलू कुमार तथा विलो सिंह समेत आठ लोग शामिल थे. पीड़ित मदन कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने बड़हिया थाना कांड संख्या 102/24 व 82/25 को खत्म करवाने का दबाव बनाते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उन्हें व उनके पुत्र को गंभीर चोटें आयी. इसके बाद आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों की मदद से बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल, लखीसराय रेफर कर दिया गया. इस सबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel