डीएम की उपस्थिति में हुई क्रॉप कटिंग

जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, सीओ निशांत कुमार के द्वारा क्रॉप कटिंग कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:53 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार के द्वारा क्रॉप कटिंग कराया गया. क्रॉप कटिंग के उपरांत डीएम ने बताया कि इस बार भी किसानों धान की फसल अच्छी हुई है. बिल्लो गांव निवासी लखन यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव का बिल्लो गांव स्थित कनैली बहियार में लगे धान की फसल 10 गुणा 5 मीटर फसल की कटाई कराकर धान निकाल गया. जिसका वजन करने पर 37 किलो 580 ग्राम प्राप्त हुआ. इस हिसाब से 30 क्विंटल प्रति एकड़ औसतन उपज प्राप्त हुआ एवं 50 मन प्रति बीघा की दर से इस बार उपज हुई. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार एवं कृषि सलाहकार वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार, रंजीत कुमार एवं संजय चौधरी उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएओ ने बताया कि इस बार भी किसानों को धान की फसल अच्छी प्राप्त हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version