कृषि विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का किया जा रहा आकलन
कृषि विभाग द्वारा जिले के चार प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए फसल क्षति का प्रारंभिक आकलन कर लिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा कृषि विभाग से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हुए फसल क्षति की आकलन कर रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी है. लखीसराय जिला कृषि विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कराये गये प्रारंभिक आकलन के अनुसार जिले के पिपरिया, बड़हिया, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में लगभग 15 हजार हेक्टेयर में लगी विभिन्न तरह के दो से तीन करोड़ रुपये मूल्य की फसल का क्षति होने का आकलन किया गया है. जिसमें मुख्यतः मक्का, ज्वार, धान, सोयाबीन, सब्जी, मिलेटस एवं अन्य फसल प्रभावित हुआ है. अभी सभी ग्रामों के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के द्वारा जीपीएस फोटो करवाया जा रहा है, फिर पानी उतरने पर किसान वार फसलवार आकलन कराया जायेगा. इसके बाद ही पूरी तरह रिपोर्ट तैयार किया जा सकता है. डीएओ के अनुसार जिले के पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में आच्छादित सभी तरह के फसल पूरी तरह नष्ट हो गया है. ऐसे में उस क्षेत्र में मौसम आधारित खेती को लेकर योजना तैयार किया जायेगा. मोटे अनाज की खेती की संभावना की तलाश किया जा रहा है. इसके साथ-साथ गहन किसान वार फसल क्षति के आकलन को लेकर निर्देशित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है