18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में दो सौ बीघा खेत में लगी फसल जलकर हुई राख

दियारा इलाके में भूसा बनाने वाले रीपर से निकली चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते दो सौ बीघे में लगी फसल जलकर नष्ट हो गयी. सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सूर्यगढ़ा (लखीसराय). गर्मी शुरू होते ही अगलगी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी है. रबी फसल की कटनी हो रही है. ऐसे में लगातार खेतों में अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार की शाम सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप किऊल नदी के दूसरी ओर दियारा साइड में भूसा बनानेवाले रीपर से निकली चिंगारी से खेत में लगी फसल में आग लग गयी. वार्ड पार्षद संतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीणों के मुताबिक, अगलगी में दो सौ बीघे से अधिक खेत में लगी रबी की फसल जलकर नष्ट हो गयी. सूर्यगढ़ा थाना के अलावा पीरीबाजार एवं पिपरिया थाने से मिनी दमकल भेज कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में जगदीशपुर गांव के किसान घोलटन सिंह, ललन सिंह, पंकज सिंह, कारे यादव, राजेश सिंह, दीपक सिंह, सुरेश यादव समेत 50 से अधिक किसानों की फसल की क्षति का अनुमान है. अग्नि पीड़ित सभी किसान जगदीशपुर महाल के बताये जा रहे हैं. देर शाम तक खेत में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना के बाद अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, वार्ड पार्षद संतोष कुमार ने अग्नि पीड़ित किसानों को अविलंब यथोचित सरकारी सहायता दिये जाने की मांग की है.

बोले सीओ :

सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि रीपर से निकली चिंगारी से दियारा स्थित खेत में आग लगी. जिन खेतों में आग लगी उसका कुछ भाग सूर्यगढ़ा अंचल एवं कुछ भाग पिपरिया अंचल में पड़ता है. लगभग दो सौ बीघे खेत में लगी फसल अगलगी में जलकर नष्ट हो गयी. घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें