Loading election data...

पुराने नियम लागू होने के बाद जमीन रजिस्ट्री के लिए उमड़ी भीड़

पुराने नियम लागू होने के बाद जमीन रजिस्ट्री के लिए उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:08 PM

लखीसराय. जमीन रजिस्ट्री के पुराने नियम से सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में काफी भीड़ देखी गयी. पुराने नियम से रजिस्ट्री शुरू होने के बाद लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर जमीन की रजिस्ट्री कराकर चैन की सांस ली है. पुराने नियम से जमीन की रजिस्ट्री के नियम लागू करने के जिला प्रशासन को शुक्रवार को देर शाम ही पत्र भेज दिया गया था. शनिवार को कम लोगों को मालूम होने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय में कम भीड़ देखी गयी थी, लेकिन समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को अधिक भीड़ देखी गयी है. पुराने नियम को लागू होने से कातिवों के चेहरों पर चमक आ चुकी है. कातिवों का कहना है कि पुराने नियम आ जाने से रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है. लोग अपने-अपने जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कार्यालय पहुंचकर अपना काम करवा रहे हैं.

नये नियम लागू होने से लोगों की ठहर गयी थी जिंदगी

नये नियम के लागू होने से जमीन की रजिस्ट्री ना के बराबर होने लगी थी और लगातार राजस्व का घाटा हो रहा था. वहीं लोगों की जिंदगी मानो ठहर सी गयी थी. कुछ लोग अपनी बिटिया के हाथ पीले करने के लिए खेत बेचना चाह रहे थे, लेकिन नये नियम लागू होने से उनके खेत की बिक्री नहीं हो रही थी. लोगों को बिटिया की विवाह को लेकर चिंता सता रही थी. वहीं कुछ लोग मकान निर्माण करने, बीमारी आदि के लिए भी जमीन बेचकर अपना अपना कार्य संपूर्ण करना चाह रहे थे, लेकिन नये नियम बहुत बड़ा बाधा बनकर खड़ी थी. पुराने नियम के आ जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वहीं कातिव भी पुराने नियम लागू हो जाने से चैन की सांस ली.

बोले अधिकारी

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि जिला अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार को 30 रजिस्ट्री की गयी है. जो कि सामान्य दिनों से काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि पुराने नियम का असर दिखने लगा है. मंगलवार एवं बुधवार को रजिस्ट्री की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version