शिवालयों में जल अर्पण करने को लेकर उमड़ी भीड़
सावन महीन की पहली को शिवभक्तों की भीड़ बड़हिया नगर एवं प्रखंड के विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी.
बड़हिया. सावन महीन की पहली को शिवभक्तों की भीड़ बड़हिया नगर एवं प्रखंड के विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी. सुबह होते ही शिवभक्त नहा-धोकर पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े. शिव मंदिर पहुंचकर पूरे भक्ति भाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल कामना की. इससे पूर्व बड़हिया कॉलेज गंगाघाट से हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने गंगा जल अपने पात्र भरे. वहीं इस दौरान बोल बम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा था. पत्नेश्वरधाम में भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी थी. गंगा से जल लेकर लोग बड़हिया स्थित त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर, दूधनाथ महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव, बटेश्वर महादेव, बटेश्वर महादेव महादेव सहित कई महादेव मंदिरों में जाकर लोगों ने जलाभिषेक किया. मंदिरों में खास कर महिलाओं में ज्यादा ही उत्साह था. बड़ी संख्या में सोमवार को उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. शिव मंदिर में सुबह से ही महिलाओं का शिवालय में पूजा-अर्चना करने को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा.
हर हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण
हलसी. भगवान शिव की आराधना का महीना सावन आज से शुरू हो चुका है. सबसे बड़ी बात कि इस बार महीने की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है. जो बड़ा ही शुभ संयोग बना रहा है. सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिस दौरान हर हर महादेव की वातावरण गुंजायमान हो उठा. हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव शक्ति मंदिर में सावन महीने की शुरुआत के साथ पूरा वातावरण शिवमय नजर आने लगा है. पहली सोमवारी होने के कारण शिव भक्तों में उत्साह है. सभी अपने आराध्य के पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ रहा. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है तो कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है