Loading election data...

अशोक धाम व श्रृंगी ऋषि में मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ रही भीड़

जिले के दो महत्वपूर्ण देव स्थल अशोक धाम एवं श्रृंगी ऋषि धाम में इन दिनों मुंडन उपनयन संस्कार को लेकर श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:35 PM

लखीसराय. छठ पर्व के समाप्ति के उपरांत जिले के दो महत्वपूर्ण देव स्थल अशोक धाम एवं श्रृंगी ऋषि धाम में इन दिनों मुंडन उपनयन संस्कार को लेकर श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. इस दौरान विभिन्न जगहों पर सड़क जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर देव स्थल के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्र एवं सड़क जाम को लेकर चिन्हित जगह पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसे 29 नवंबर तक जारी रखा जायेगा. एसडीएम चंदन कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार सौंपते हुए संबंधित थाना अध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्र के लिए विशेष दायित्व को लेकर निर्देशित किया गया है. जबकि वरीय प्रभार को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी के साथ इंस्पेक्टर की प्रति नियुक्ति की गयी है. अशोक धाम मंदिर के प्रांगण के आलावा उत्तरी एवं दक्षिणी दिशा के अलावा बाइपास के भी दोनों छोर पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. जबकि अग्निशमन दस्ता एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया है. श्रृंगी ऋषि धाम को लेकर देवस्थल के साथ मोरवे डैम बांध, मध्य विद्यालय सिमरातरी कोड़ासी, दाढ़ीसीर मोड़ हनुमान मंदिर, मोहनपुर मोड़ से दाढ़ीसिर नहर मोड़, गुलनी मोड़, बीयर चौक, तेतरिया सिंघौल मोड़, तेतरिया नहर रोड पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर यातायात प्रबंधन बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया गया है. मंदिर परिसर के साथ-साथ हनुमान मंदिर दाढ़ी शिर के पास एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version