मकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर बाजार में लगी रही भीड़

मकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर बाजार में लगी रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:08 PM

लखीसराय. जिले भर में आज मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर लोगों ने सभी तैयारियां कर ली है. लोग दो दिन पूर्व से ही दूध का उपनाय कर दही बनाने में लगे हुए थे. सोमवार को बाजार में तिलकुट, भूरा, तिलवा, घीवर आदि की जमकर खरीदारी की गयी. सोमवार को खिली धूप के बीच बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखी गयी. खरीदारों से पूरा बाजार पटा रहा. खासकर नया बाजार में खरीदारों की भीड़ होने के कारण मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होते रही, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग शहर की गली व ब्रांच रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे थे. वहीं जगह-जगह तिलकुट की अस्थायी दुकानें खोली गयी थी. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी. शहर के नया बाजार के मुख्य सड़क के अलावा पचना रोड में भी तिलकुट, तिलवा, गुड़ आदि का दुकान लगायी गयी थी. पचना रोड में भी खरीदारों की भीड़ के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा था. इधर, मुख्य सड़क पर लाउडस्पीकर लगाकर तिलकुट व तिलवा के दाम का अलाउंस किया जा रहा था.

पिछले दो दिनों में दूध की हो रही किल्लत

मकर संक्रांति को लेकर पिछले दो दिनों से दूध की किल्लत काफी देखी जा रही है. लोगों को दूध 50 से 70 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद करना पड़ा. इधर, दूध के कारण चाय आदि दुकानों का कारोबार भी प्रभावित रहा. दूध के अभाव के कारण लोग पैकेट व सूखा दूध का उपयोग कर रहे हैं. पैकेट दूध का भी किल्लत हो रही है. कई कंपनी के फूल क्रीम पैकेट दूध लोगों को नहीं मिल पाया.

सब्जियों की हुई जमकर खरीदारी

मकर संक्रांति को लेकर सब्जी मंडी में गोभी, टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जी के दुकानों पर भीड़ देखी गयी. संक्रांति के दिन प्राय: लोग मटर, गोभी व टमाटर की सब्जियां को तैयार कर लोग दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़ आदि का लुफ्त उठाते हैं. लोग तिलकुट, तिलवा व गुड़ के साथ हरी सब्जियां की खरीदारी करना नहीं भूल रहे थे. —————————————————————————————————————सड़क व रेल मार्ग से परिजनों को भेजा रहा संदेशफोटो संख्या 17- ट्रेन में लगी लोगों की भीड़

लखीसराय. मकर संक्रांति को लेकर अपने परिजनों को संदेश भेजने का लखीसराय सहित आसपास के इलाकों में रिवाज वर्षों से चला आ रहा है. जिसके लिए शनिवार को सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक पर असर देखा गया. लोग बोरी में भरकर चूड़ा व पतीले में दही लेकर अपने परिजनों के घरों की ओर जाते दिखाई दे रहे थे, जिससे लखीसराय व किऊल स्टेशनों पर संदेश की बोरियां चारों ओर दिखाई दे रही थी.

—————————————

मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की बढ़ी भीड़

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को लेकर स्थानीय बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ी रही. बाजार में इस पर्व के सामान का अस्थाई तौर पर चूड़ा तिलवा-तिलकुट के अनगिनत स्टाल लगे रहे. जिसपर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गई. बाजार पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने से बाजार में जाम से भी लोग रह-रहकर परेशान होते रहे. लोग अपने जरूरत मुताबिक खूब चुड़ा, गुड़ व तिलवा – तिलकुट की खरीदारी की. वहीं अपने-अपने नजदीकी रिस्तेदारों को भी चूड़ा-दही का संदेश देने का सिलसिला दिन भर चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version