श्रावणी मेला को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़

जसीडीह एवं गया रेलवे लाइन से आने वाले बाबा धाम की श्रद्धालु की भीड़ सुल्तानगंज जाने की ट्रेन में काफी भीड़ देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:29 PM

लखीसराय. श्रावणी मेला को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. जसीडीह एवं गया रेलवे लाइन से आने वाले बाबा धाम की श्रद्धालु की भीड़ सुल्तानगंज जाने की ट्रेन में काफी भीड़ देखी जा रही है. श्रावणी मेला के मद्देनजर कई अन्य सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है. स्टेशन पर कभी-कभी बिजली घंटों गायब रहती है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को भी 10 बजे दिन से बिजली गुल रही. इसके बाद 12:30 बजे दोपहर को बिजली मुहैया कराया गया. बिजली नहीं रहने के कारण यात्रियों के द्वारा किऊल के स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया तथा शिकायत पंजी की मांग कर शिकायत भी दर्ज करायी. स्टेशन मास्टर के द्वारा शिकायत भी दर्ज की गयी. लोगों ने कहा कि रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ रही है. इस तरह की व्यवस्था रही तो किऊल रेलवे स्टेशन का शिकायत जोन के वरीय पदाधिकारियों तक की जायेगी.

किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर नहीं है पेयजल की व्यवस्था

किऊल स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को पानी की बोतल खरीद का पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है. जिससे उनके जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है. कभी कभी तो पेयजल की बोतल मांगने पर ऑर्डिनरी कंपनी के बोतल को भी महंगे दर खरीदना पड़ता है.

किऊल रेलवे स्टेशन पर है एक और एफओबी की जरूरत

किऊल रेलवे स्टेशन अधिकांश लोग प्लेटफॉर्म संख्या तीन एवं चार से ट्रैक पारकर प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर पहुंचते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. रेलवे ट्रैक को पर करना यात्रियों की मजबूरी भी हो जाती है ऊपरी पैदल पुल पूछताछ केंद्र से काफी दूर है जब तक यात्री ऊपरी पैदल पुल से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे कब तक उनकी गाड़ी छूट जायेगी.

बोले अधिकारी

इस संबंध में स्टेशन मैनेजर विकास चौरसिया ने बताया कि बिजली को लेकर उनके कार्यालय तक यात्री पहुंचे थे, जिन्हें एएसएम कार्यालय में शिकायत करने के लिए भेजा गया. जहां उन लोगों ने शिकायत की, बिजली की शिकायत पर संज्ञान लिया गया. आगे इस तरह की शिकायत नहीं हो इसका ख्याल रखा जायेगा. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि किऊल स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैक पार नहीं करने एवं किसी भी तरह के दूसरों को दिये गये चीज को नहीं खाने समेत अन्य जागरूकता किया जाता रहा है. सावन माह में रात्रि गश्ती बढ़ाई गयी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version