24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाग पंचमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, की पूजा-अर्चना

शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से ही लोगों के द्वारा अपने अपने घरों की दीवार पर गोबर से नाग देवता का चित्र बनाया गया.

लखीसराय. जिले में शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से ही लोगों के द्वारा अपने अपने घरों की दीवार पर गोबर से नाग देवता का चित्र बनाया गया. लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की एवं नाग देवता को दूध एवं लव भेंट किया. सदर प्रखंड के बभनगामा गांव में पहले सुबह से ही श्री शेषनाग मंदिर में पूजा अर्चना शुरू की गयी. बरसों से होते आ रही पौराणिक परंपरा के अनुसार ही मंदिर के पुजारी शंभू पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. दूसरे गांव से भी श्रद्धालु पहुंचकर इस मंदिर की पूजा को काफी देर तक ठहर कर देखा. वहीं बरसों से आ रही परंपरा के अनुसार ही दूध लाव सरकारी पूजा के लिए ग्रामीणों के द्वारा अलग-अलग दिया गया. इस मंदिर में एक अरसे से पौराणिक परंपरा के अनुसार ही पूजा अर्चना होते आया है. इधर, शहर के बड़ी दरगाह विषहरी स्थान में भजन कीर्तन कर पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया. वहीं शहर के चितरंजन रोड में विषहरी स्थान में लाइट के साथ सजो समान से मंदिर को सजाया गया. जिसके बाद पूजा अर्चना शुरू की गयी. शहर के अलावा गांव देहात में भी नागपंचमी को लेकर पूजा अर्चना की गयी. लोग अपने अपने घरों में लजीज व्यंजन तैयार कर उसका जमकर लुफ्त उठाया. वहीं इस दौरान लोगों ने शिवालयों में जाकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया तथा पूजा-अर्चना की.

हर्षोल्लास से मनाया गया नागपंचमी का पावन त्योहार

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हर्षोल्लास से नागपंचमी का त्योहार मनाया गया. सुबह से ही त्योहार की प्रक्रिया शुरू हो गयी. लोगों को नीम के पेड़ से टहनियां तोड़ कर लाते देखा गया. मान्यता के अनुसार नागपंचमी में घर के चौखट पर नीम की टहनी को लटकाया गया. घरों के बाहरी दीवार पर गोबर का घेरा लगाते हुए मुख्य दरवाजे लगाने का टोटका किया. उसके बाद घर की साफ-सफाई कर लोग नहा-धोकर नाग देवता की पूजा-अर्चना की. दूध-लावा नाग देवता पर चढ़ाया गया. मान्यता के अनुसार लोग घरों में दूध-लावा छिंटा. फिर सबके घरों में पकवान का दौर चला. लोग पुरी हलवा, सेबई, दलपुड़ी, खीर आदि बहुरंगे पकवान बनाया, फिर आम कटहल के साथ इन पकवानों का मजा लिया. खासकर बच्चों में त्यौहार पर काफी खुशी देखी गयी और श्रद्धालुओं द्वारा स्थानीय मंदिरों में भी प्रसाद चढ़ाते देखा गया.

नागपंचमी पर मां भगवती मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पीरीबाजार. क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर अभयपुर जिले के सबसे भव्य नागपंचमी मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ता रहा. नागपंचमी की विशेष पूजा को लेकर सुबह से श्रद्धालु भक्तों का तांता मंदिर प्रांगण में सुबह से लगा रहा. दोपहर के बाद से देर शाम तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. इस दौरान श्रद्धालु भक्त माता रानी का दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए कुशल मंगल की कामना की. नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर पूर्व से व्यापक तैयारी थी. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मुख्य सड़क से लेकर मंदिर प्रांगण तक सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था थी. वहीं मंदिर प्रांगण में पूजन सामग्री, खिलौने के अलावा खान-पान से संबंधित मिठाई चाट, समोसे, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि का स्टाल से सजा हुआ था. स्टाल पर लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. नागपंचमी के पूर्व संध्या से आयोजित अखंड रामधुन से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. मेले में बच्चों के आकर्षण के लिए लगे झूले एवं मिक्की माउस का लुत्फ बच्चे उठा रहे थे. महिलाओं के लिए साज-श्रृंगार सहित सौंदर्य प्रसाधन के भी कई दुकान लगाये गये थे. जहां महिलाएं अपनी पसंद का सामान खरीदते देखी गयी. नागपंचमी पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई पहलवानों ने अपना दाव-पेंच दिखाया. इधर, लोगों का आवागमन सामान्य रखने के लिए वाहन को मुख्य सड़क पर ही नियंत्रित किया गया था. इसके लिए मुख्य सड़क पर ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी.

चेन स्नैचिंग गैंग सक्रिय, प्रशासन रही बेखबर

नागपंचमी को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रांगण में उमड़ने लगी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण चेन स्नैचिंग गैंग काफी सक्रिय रहा. महज एक घंटे के भीतर तीन महिलाओं को अपना निशाना बना लिया. जबकि एक अन्य के जेब से मोबाइल की चोरी कर ली गयी. मेले प्रांगण में चैन स्नैचिंग का शिकार मसुदन निवासी सोनू कुमार की पत्नी, घोसैठ निवासी शैलेश सिंह की पुत्री वर्षा कुमारी एक अन्य काशीचक की महिला हुई है. सूचना पर पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की गयी. इधर, संबंधित मामले पूछे जाने पर पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि चेन स्नैचिंग को लेकर अभी किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें