26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी को ले अशोक धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी और अंतिम दिन पूर्णिमा को ख्याति प्राप्त अशोक धाम में श्रद्धालु भक्तों की पूजा-अर्चना को लेकर भारी भीड़ उमड़ना तय है.

लखीसराय. भोलेनाथ को अर्पित पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी और अंतिम दिन पूर्णिमा को ख्याति प्राप्त अशोक धाम में श्रद्धालु भक्तों की पूजा-अर्चना को लेकर भारी भीड़ उमड़ना तय है. त्रयोदशी के लुप्त होने से सावन माह मात्र 29 दिन का होकर रह गया. इसके बावजूद इस वर्ष पांच सोमवारी का दुर्लभ संयोग बैठा था. परंतु अंतिम सोमवारी को ही सावन पूर्णिमा होने के कारण यह विलुप्त सा प्रतीत हो रहा है. त्रयोदशी के लुप्त होने के कारण सोमवार को ही पूर्णिमा है. ऐसे में श्रद्धालु भक्तजन अंतिम सोमवारी और पूर्णिमा के इस दुर्लभ संयोग में अधिक से अधिक पूजा अर्चना कर पुण्य का लाभ उठाना चाह रहे हैं. ऐसे में पूर्णिमा के दिन हर वर्ष से अधिक श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद है. सावन माह की चौथी सोमवारी पर ही इस वर्ष साढ़े लाख से अधिक श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस तरह अंतिम सोमवारी और पूर्णिमा के दिन यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन को भी विशेष सुविधा व सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी. पिछले सोमवारी के दिन ही एकमात्र दक्षिण दिशा से प्रवेश द्वार तक कतार में पहुंचने को लेकर की गई बैरिकेडिंग व्यवस्था कम पड़ गयी थी. हर हाल में पूर्णिमा के दिन अशोक धाम हॉल्ट की ओर विशेष सुविधा एवं सुरक्षा की व्यवस्था करनी पड़ सकती है. इसके साथ-साथ बालगुदर के समीप एनएच 80 अशोक धाम मोड़ पर वाहन नियंत्रण भी जिला प्रशासन के लिए चुनौती होगी. इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन को लेकर श्रद्धालु भक्तों का आना जाना दिन भर लगा रहता है. जबकि पूरे सोमवारी माह में चल रही संध्या समय में भस्म आरती के जगह पूर्णिमा को लेकर सोमवार के शाम महाआरती का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विशेष रूप से भव्य श्रृंगार के साथ-साथ महाआरती कार्यक्रम में काफी भीड़ भाड़ रहती है. मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित के अनुसार पूर्व से जारी सुरक्षा व्यवस्था गर्भगृह से लेकर यातायात नियंत्रण पर पूर्णरूपेण लागू रहेगा. कतार नियंत्रण को लेकर आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध रहता है. शिवलिंग की सुरक्षा को लेकर घेरा व्यवस्था लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें