सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों की बढ़ी भीड़

किऊल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम से सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:40 PM

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम से सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी. भागलपुर की ओर जाने वाली ट्रेन में काफी भीड़ अत्यधिक रहने के कारण कई श्रद्धालुओं को दो-तीन ट्रेन भी छोड़ना पड़ा. शाम को सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में बोल बम के नारे गूंजता रहा. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच एवं छह पर गेरुआ वस्त्र में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि आरपीएफ, जीआरपी को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एस्कॉर्ट पार्टी को भी ट्रेन में चढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. इस ट्रेन में लोगों को पैर जमाने के लिए भी जगह नहीं मिल रहा था. लोग गेट में लटक कर यात्रा करने के लिए मजबूर थे. कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरुवार रात को सुल्तानगंज पहुंचकर शुक्रवार की सुबह गंगा स्नान किया. जिसके बाद सुबह ही देवघर के लिए रवाना हो गये. तीन दिन तक चलने के बाद सोमवार को यह सब भोले बाबा को जल अर्पण करेंगे. श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके द्वारा कई ट्रेन को भीड़ के कारण छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version