सावन माह के दिन बीतने के साथ ही कांवरियों की बढ़ रही भीड़

किऊल व लखीसराय स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ बढ़ चुकी है. कांवरिया गंगा जल भरकर देवघर जाने के लिए ट्रेन पड़कर सुलतानगंज की ओर जाते दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:00 PM

लखीसराय. किऊल व लखीसराय स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ बढ़ चुकी है. कांवरिया गंगा जल भरकर देवघर जाने के लिए ट्रेन पड़कर सुलतानगंज की ओर जाते दिख रहे हैं. गया एवं पटना के अलावा जसीडीह झाझा से कांवरिया श्रद्धालु किऊल एवं लखीसराय स्टेशन पहुंचकर सुलतानगंज की ओर जाने वाली ट्रेन को पकड़ रहे हैं. यही कारण है कि किऊल एवं लखीसराय स्टेशन पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर भगवा एवं गेरुआ रंग के कपड़ों में श्रद्धालु अन्य यात्रियों की संख्या में अधिक दिखायी दे रहे हैं. कांवरिया श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किसी किसी स्टेशन पर चिकित्सा शिविर लगाकर उन्हें दवा दे रहे हैं. वहीं कई समाजसेवी के द्वारा नींबू पानी शीतल पेयजल आदि का भी व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है सुलतानगंज जाने वाली ट्रेनों में रात एवं सुबह में अधिक भीड़ होती है. कांवरियां की भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं जवानों को नाइट ड्यूटी देकर विभिन्न प्लेटफार्म पर गश्ती भी कराया जा रहा है. इधर, कावरियां एनएच 80 के रास्ते बड़हिया रोड विद्यापीठ चौक होते सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी होकर मुंगेर के रास्ते बरियारपुर होते हुए सुलतानगंज पहुंच रहे हैं. जहां से गंगा स्नान कर जल भरकर कांवरिया देवघर के लिए पैदल यात्रा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version