निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल पटना द्वारा सदर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:27 PM

लखीसराय. जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल पटना द्वारा सदर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से बुधवार को जांच शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. कैंसर रोग के डाॅ अमित कुमार किडनी एवं मूत्र रोग के विशेषज्ञ डाॅ सतीश रंजन तथा हृदय रोग के विशेषज्ञ डाॅ कौशल किशोर ने रोगियों की जांच कर सलाह दी. शिविर में निशुल्क में वजन, ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एसपीओ 2, ईसीजी और इको जांच की गयी. डाॅ अमित कुमार ने कहा कि शुरुआती दौर में कैंसर पकड़ में आ जाने पर पूरी तरह ठीक होने की संभावना रहती है. उन्होंने मरीजों से कहा कि वे अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर तुरंत विशेषज्ञ डाॅक्टर से दिखाकर सलाह लें. डाॅ सतीश रंजन ने कहा कि पेशाब करने में लगातार हो रही दिक्कतों को हल्के में न लें और विशेषज्ञ डाॅक्टर से सलाह लें. पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है, पर अत्याधिक पानी पीने से किडनी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है. डाॅक्टर कौशल किशोर ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन करने से परहेज करें. जंक फूड न खाएं, संतुलित आहार लें तथा मांस, मछली, अंडा व मौसमी फल का सेवन करें. सांस लेने में कोई दिक्कत हो, दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव आए तो विशेषज्ञ डाॅक्टर से सलाह लेकर इलाज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version