13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : तीसरी सोमवारी पर अशोक धाम में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

भीड़ नियंत्रण को लेकर होगी चाक-चौबंद व्यवस्था

लखीसराय.

सोमवार से शुरू और सोमवार से खत्म होने वाले इस बार के सावन की तीसरी सोमवारी पर अशोक धाम में बाबा भोले के भक्तों के बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिला प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट लोगों द्वारा भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ शिवलिंग की सुरक्षा को लेकर प्रत्येक सोमवारी की तरह इस बार भी चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी है. जबकि कड़ी धूप से बचाव को लेकर की गयी टेंट की व्यवस्था हल्की बारिश में भी राहत प्रदान करेगी. इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी तय है. शिवलिंग की सुरक्षा को लेकर घेराबंदी के साथ-साथ श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में महिला पुलिस बल व एसडीआरएफ की भी तैनाती की जायेगी. सावन माह की शुरुआत से ही अशोक धाम परिसर में आयोजित हो रहे शिव पुराण कथा में भी रविवार की शाम भक्त जनों की भीड़ में इजाफा देखा गया. प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से बाबा धाम गये भक्त के सड़क मार्ग से लौटते हुए अशोकधाम में रुक कर पूजा-अर्चना करते हैं. यहां विश्राम करना उनकी पहली पसंद बनती जा रही है.

उत्तरी दरवाजे से होगा भक्तों का मंदिर में प्रवेश

विश्रामालय के साथ-साथ यहां कांवरियों के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गयी है. मंदिर के गर्भ गृह में लगातार गंगाजल की व्यवस्था कर रखी गयी है. अन्नपूर्णा भोजनालय, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंदिर ट्रस्ट के लोग गंभीर हैं. गुरुवार से ही रुक-रुक कर हो रही वर्षा व सुहावने मौसम असर भी देखने को मिलेगा. बड़हिया ही नहीं, सिमरिया से भी श्रद्धालु पवित्र गंगाजल लेकर अशोक धाम पैदल पहुंच रहे हैं. भक्तों को इस सोमवारी में कड़ी धूप का सामना नहीं होने का अनुमान है. जबकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी पैदल यहां पहुंचते हैं. एनएच 80 एवं बीएड कॉलेज के पास से ही वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण रखा जायेगा. इस सोमवार भी उत्तरी दरवाजे की ओर से बैरिकेडिंग के माध्यम से भक्तों को मंदिर में प्रवेश कराने की व्यवस्था की गयी है.

सक्रिय है जिला प्रशासन

इस बार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा श्रावणी मेला की शुरुआत की गयी थी. वहीं जदयू नेता बड़हिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार एवं सुमन कुमार के नेतृत्व में बड़हिया से पैदल चलकर शोभा यात्रा अशोक धाम पहुंची थी. दूसरी सोमवारी पर संध्या आरती में सूबे के परिवहन मंत्री सह लखीसराय जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने भाग लेकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. लखीसराय के पूर्व जिलाधिकारी व वर्तमान में मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर संजय प्रसाद सिंह ने अपने परिवार के साथ यहां पहुंच कर पूजा-अर्चना में भाग लिया. पूरा जिला प्रशासन लगातार अशोक धाम का की व्यवस्था में लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें