26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर सीआरपीएफ व पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर सीआरपीएफ व पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च

बड़हिया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान सोमवार को होना है. बड़हिया नगर व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वोटिंग कराने की जिम्मेदारी बड़हिया पुलिस और बीएमपी महिला पुरूष जवान का फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही लोगों को संदेश दिया कि वे भय मुक्त होकर वोट करें. फैलग मार्च बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में बड़हिया नगर व प्रखंड के गंगासराय, जैतपुर, खुटहा, लक्ष्मीपुर, बीरूपुर थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया गया. जवान फ्लैग मार्च कर लोगों के अंदर कानून का एहसास करा रहे हैं. सोमवार को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़हिया थाना के सघन भ्रमण किया गया. सभी गांव के घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं है. पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च कर आगामी लोकसभा चुनावों में निडर होकर आम जनमानस से निष्पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और संवेदनशील जगहों बीएमपी महिला व पुरुष जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के अंतर्गत 13 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा एएसआई उमाशंकर राजपाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिसमें चुरामन बीघा, रेवटा, रंबल बीघा, बसुआचक, मननपुर सहित अन्य गांव होते हुए चानन थाना तक फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान भयमुक्त होकर चानन प्रखंड के विभिन्न गांवों में रहने वाले सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. इस बात की जानकारी एसपी अभियान मोती लाल ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें