बाइक से ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ जवान को पिकअप ने मारी ठोकर, मौत

स्थानीय थाना स्थित रामपुर गांव के सीआरपीएफ जवान की मौत ड्यूटी जाने क्रम में सड़क दुर्घटना में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:10 PM
an image

चानन. स्थानीय थाना स्थित रामपुर गांव के सीआरपीएफ जवान की मौत ड्यूटी जाने क्रम में सड़क दुर्घटना में हो गयी. ज्ञात हो कि रामपुर गांव निवासी मुन्नी राम के द्वितीय पुत्र सीआरपीएफ जवान रोहित कुमार की मौत जमुई के मलयपुर स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ कैंप जमुई बाइक से जाने क्रम में जमुई के शोनाय मड़वा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. रोहित 11 नवंबर सोमवार को लखीसराय कोर्ट कोई निजी कम के लिए आया था, उसी दरम्यान काम पूरा कर घर रामपुर आकर खाना खाकर बुलेट बाइक बीआर 46 आर 9180 से कैंप का रहा था कि सामने से तेज रफ्तार में आता अज्ञात पिकअप वाहन धक्का मार घसीटते वो रौंदते हुए चला गया. घटना की जानकारी बगल के ग्रामीणों ने जमुई थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बाइक को थाना और गंभीर हालत में घायल रोहित को जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां हल्का होश में आने के बाद पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. वहीं सदर अस्पताल से घायल जवान को पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही बरबीघा के समीप मौत हो गयी. इधर, 215 बटालियन के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में तिरंगा में लपेट राष्ट्रीय सम्मान के साथ घर लाया, जहां मौजूद अधिकारी, जवान सहित ग्रामीणों ने सम्मान के साथ फूल माला से श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के साथ किऊल नदी के रामपुर घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गये. रोहित अपने पीछे पत्नी जयंती कुमारी के अलावा 12 वर्षीय पुत्री परी कुमारी, पुत्र रूद्र कुमार व दीपक कुमार को दादा और चाचा के सहारे छोड़ चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version