विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान को सीएस ने दिखाई हरी झंडी

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:30 PM

लखीसराय. विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ शहर के मुख्य मार्ग होते हुए मुहल्लों का भ्रमण करेगा तथा आम लोगों का कैंसर के प्रति जागरूक करेगा. वहीं मौके पर सीएस ने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ के अलावा विशेष स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन चार से 10 फरवरी तक किया जायेगा. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि कैंसर का समय पर पता लगने से इलाज की सफलता की संभावना बढ़ जाती है. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षण , बचाव के उपाय और उपलब्ध इलाज के विकल्प की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version