ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश
सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बैठक हुई.
लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बैठक हुई. जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मरीज को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार मानक अनुकूल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के मरीज को छोटी-मोटी बीमारी की इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाता है. जहां इंचार्ज के रूप में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सीएचओ नेतृत्वकर्ता के रुप में अन्य स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से संबंधित क्षेत्र के मरीज को केंद्र के मानक अनुकूल स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराते हैं. उपरोक्त जानकारी देते हुए सीएस ने कहा कि क्षेत्र के गंभीर रूप से पीड़ित मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तरीय अस्पताल पीएससी, सीएचसी, रेफरल एवं सदर अस्पताल भेजने में सहायक होते हैं. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज के इलाज के लिए पर्याप्त दवा अन्य उपकरण सहित उनके साथ आने वाले परिजन के बैठने, शुद्ध पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य व्यवस्था की बैठक के दौरान समीक्षा की गयी. जिसमें सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को अपने संबंधित केंद्र पर सारी व्यवस्था अपडेट करने का निर्देश किया गया. मौके पर डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है