हलसी सीएचसी पहुंच सीएस ने जाना डायरिया पीड़ितों का हाल
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा के साथ साथ कई गांवों में लोग डायरिया की दस्तक से परेशान हो रहे हैं.
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोमा के साथ साथ कई गांवों में लोग डायरिया की दस्तक से परेशान हो रहे हैं. वहीं नोमा गांव की हालत ऐसी हो गयी है कि लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर लगातार मेडिकल टीम नोमा गांव में कैंप कर रही है और लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक कर रही है. लोगों को दूषित पानी से बचने के साथ साथ खानपान में भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. लोगों को पीने के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है. वहीं पूरे नोमा गांव में ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव किया गया है. वहीं रविवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया तथा डायरिया पीड़ितों का हाल समाचार लिया गया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में तीन लोग डायरिया से पीड़ित होकर भर्ती पाये गये. सीएस ने डायरिया पीड़ित लोगों से मिलकर सही समय इलाज कराने को कहा और खानपान को लेकर सावधानी बरतने की बात कही.भर्ती मरीजों में नोमा निवासी स्व उपेंद्र सिंह की 60 वर्षीय पत्नी शारदा देवी, चौरही निवासी जयशंकर सिंह के 13 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के परिवारजनों से सीएस मिले एवं उनका पूछताछ किया कि सही समय से इलाज किया जा रहा है या कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है. इसको लेकर सूचना यहां के प्रभारी को दिया जाय. जिससे सही तरीके इलाज किया जा सके. मौके पर उपस्थित सीएससी प्रभारी राजेश भारती, सीएससी में उपस्थित डॉ शंभू कुमार एवं सीएससी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है