लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में जिले के मेधावी बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इससे पहले 26 अक्तूबर को संध्या छह बजे से संग्रहालय सभागार बालगुदर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, इसको लेकर सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चों में काफी उत्साह है. लाल इंटरनेशनल स्कूल, नाथ पब्लिक स्कूल, प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल, संत माइकल्स स्कूल सहित अन्य स्कूल निजी प्रबंधन द्वारा लघु नाटिका, कविता पाठ व मिथिला लोकनृत्य की तैयारी करायी जा रही है. पहली बार डीएम मिथिलेश मिश्र ने इस तरह की पहल शुरू की है, उनके मुताबिक बच्चों के प्रतिभा ही पुरातत्व विभाग की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को खोजने एवं जीवंत रखने का जरिया है. 27 अक्तूबर (रविवार) को जिला खेल भवन में सुबह नौ बजे से जिला प्रशासन की देखरेख में क्विज प्रतियोगिता शुरू की जायेगी. ऐतिहासिक विरासत एवं पुरास्थल खोज विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के बच्चे भाग ले सकेंगे. आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम होगी. अब जिले की प्रतिभा ही पुरातत्व विभाग का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को खोज निकालने का सफल प्रयास करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है