दबंग ने सड़क को जेसीबी से काट कर किया क्षतिग्रस्त
प्रखंड के इटौन पंचायत के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात पूर्व में बने पीसीसी सड़क को गांव के ही दबंग के द्वारा जेसीबी से काटकर हटा दिया गया है.
चानन. प्रखंड के इटौन पंचायत के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात पूर्व में बने पीसीसी सड़क को गांव के ही दबंग के द्वारा जेसीबी से काटकर हटा दिया गया है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने चानन थाना में आवेदन देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि इटौन ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात लगभग दो बजे के आसपास गांव के एक दबंग के द्वारा पीसीसी सड़क को जेसीबी से काटकर अवरुद्ध कर दिया गया है. जबकि पूर्व मे पंचायत के मुखिया के द्वारा 19 जनवरी 2010 में उक्त सड़क पर मिट्टी भराई एवं खरंजा किया गया था. उसके बाद तत्कालीन प्रमुख पिंकी कुशवाहा के द्वारा उक्त सड़क पर पीसीसी कार्य कराया गया था. ग्रामीणों ने बताया की सरकारी राशि से निर्मित सड़क को दबंग के द्वारा सड़क को तोड़ दिया है. जिसके कारण सरकारी राशि का बर्बाद हुआ और लोगों को आवागमन मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने जब इसका का विरोध किया तो उसके द्वारा बोला गया की जहां जाना है जाओ. ग्रामीणों ने इसे लेकर चानन थाना में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है