13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल भवन को तरसा दलित बस्ती, कैसे भविष्य गढ़ेंगे नौनिहाल ?

सरकार द्वारा दलित महादलित के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है.

लखीसराय. सरकार द्वारा दलित महादलित के लिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है. दलित एवं उनके बच्चे के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चला रही है, लेकिन बच्चों का प्रथम भविष्य शिक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोई खास पहल नहीं की जा रही है. वार्ड नंबर 13 के संतर मोहल्ला के दलित एवं महादलित के बच्चे दूसरे मोहल्ले के स्कूल में जाकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं और उन्हें एमडीएम तक नहीं मिल पाता है. जमीन रहते हुए भी प्राथमिक विद्यालय ग्रिड पावर संतर मोहल्ला के बच्चों का स्कूल का संचालन मध्य विद्यालय विद्या मंदिर में हो रहा है. दूसरे विद्यालय के भवन में संतर मोहल्ले का विद्यालय संचालन होने के कारण बच्चों को मिड-डे मील नहीं मिल पाता है. मध्य विद्यालय विद्या मंदिर में संतर के अलावा वार्ड नंबर 12 के गरभू स्थान का विद्यालय भी संचालन हो रहा है.

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के कोशिश के बाद 71 डिसमिल जमीन का पाया गया भवन निर्माण के लिए एनओसी

वार्ड संख्या 13 के पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार पासवान के अथक प्रयास से मोहल्ले के ही आम गैर मजरूआ जमीन विद्यालय भवन निर्माण के लिए सदर अंचल के सीओ से एनओसी प्राप्त कर सर्व शिक्षा अभियान विभाग को उपलब्ध कराया गया है. उनके मोहल्ले के बच्चों की प्राथमिक विद्यालय की अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा कई अधिकारियों के दरवाजा खटखटाया जा चुका है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार पासवान ने बताया कि भवन निर्माण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त, प्रदेश के शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिलाधिकारी एवं डीएओ को पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक अधिकारियों के द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में अधिकांश दलित एवं महादलित के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण के लिए 71 डिसमिल जमीन पर्याप्त है. सरकार से वे मांग करते हैं कि उनके मोहल्ले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय दोनों का एक साथ भवन निर्माण हो जाय. जिससे कि यहां के दलित महादलित के बच्चे शिक्षित हो सके.

बोले अधिकारी

जिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्ति ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण के लिए उनके द्वारा प्रधान कार्यालय को पत्र एवं एनओसी भेजा गया है. उन्हें आशा है कि इस माह के अंत तक भवन निर्माण के लिए योजना सर्व शिक्षा अभियान लखीसराय को प्राप्त कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें