14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अक्तूबर को गांधी मैदान में होगा डांडिया महोत्सव

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन की देखरेख में डांडिया महोत्सव को लेकर गतिविधि बढ़ा दी गयी है.

लखीसराय. आगामी आठ अक्तूबर को जिला मुख्यालय में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन की देखरेख में डांडिया महोत्सव को लेकर गतिविधि बढ़ा दी गयी है. बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अंतिम रूप से गांधी मैदान का चयन किया गया. डांडिया महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे जिनमें जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी राजेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्यालय संचालकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य और जिला सचिव रंजन कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण एवं इसकी व्यापकता के लिए कमर कस ली है. अनय कुमार, पिंटू गुप्ता, मदन कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, अमरजीत कुमार एवं अन्य कई विद्यालय संचालक डांडिया महोत्सव को सफल बनाने में जुट गये हैं. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं डीटीओ मुकुल पंकज मणि एवं एसोसिएशन के जिला सचिव रंजन कुमार ने आज कार्यक्रम स्थल पर मंच, दर्शक दीर्घा आदि स्थान का निर्धारण किया है. जिला सचिव ने कहा कि उक्त कार्य में गांधी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर जमीन समतलीकरण के लिए नगर परिषद का सहयोग अपेक्षित है. डीएम ने कार्यक्रम की भव्यता और शालीनता के लिए एसोसिएशन के सदस्यों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें