लखीसराय.
गीत, नृत्य, संगीत एवं कला से जुड़े विभिन्न विषयों में दक्ष कलाकारों की दक्षता एक क्लिक से प्राप्त की जा सकेगी. इसके लिए डाटाबेस तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया पर शीघ्र ही अमल किया जायेगा. कला संस्कृति के प्रति सजगता पूर्वक ध्यान देते हुए सरकारी महकमा द्वारा कुछ ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत सर्वप्रथम प्रत्येक जिला में कलाकारों के जानकारी से संबंधित ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इसमें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, दक्षता से संबंधित जानकारी संकलन कर अपलोड किया जायेगा. कला से संबंधित सभी विधाओं में दक्ष कलाकारों को चिह्नित करने, सुगमता पूर्वक उनकी दक्षता एवं वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने को लेकर राज्य सरकार कला संस्कृति विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय डेटाबेस तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य स्तर से मिले निर्देश के अनुसार जिले भर के ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के कलाकारों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जायेगा. पेंटिंग, चित्रकला, लोकगीत, हस्तकला, आदिवासी नृत्य, संगीत अर्थात किसी भी तरह के कला संस्कृति से जुड़े दक्ष कलाकारों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. इससे उनकी दक्षता के अनुसार स्टेट या नेशनल लेवल पर चयन को लेकर भेजने की प्रक्रिया सुगम हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है